Jai Narain College of Technology, Bhopal Signed MoU with CODETANTRA

Jai Narain College of Technology, Bhopal Signed MoU with
CODETANTRA Tech Solutions Pvt. Ltd. to strengthen Technical Industrial Trainings, research, innovation and entrepreneurship. Mr. YVV. Satyanarayana, Vice President and Mr. Sudeep Pittala from CodeTantra, Dr. Narbada Prasad Gupta Principal, JNCT, Dr. B. L. Rai, Dean (Admin), Mr. Arun Patal, Admission In-Charge, and Dr. Rishu Upadhyay wittness the grand tie-up.
JNCT, jnctcampus, lnctgroup, tie_up,  Signed_MoU

प्रकृति रक्षति रक्षिता जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी #जेएनसीटी नेचर क्लब जो सदैव तत्पर है

प्रकृति रक्षति रक्षिता जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी #जेएनसीटी नेचर क्लब जो सदैव तत्पर है प्रकृति के संरक्षण तथा संवर्धन हेतु
जेएनसीटी, जेएनसीटी कैंपस, एलएनसीटी समूह, संरक्षण, वन्यजीव, प्रकृति, जानवर, नेचरक्लब, वन्यजीवसंरक्षण, पर्यावरण

NCC cadets of Jai Narain College of Technology Bhopal celebrated KargilVijayDiwas

NCC cadets of Jai Narain College of Technology Bhopal celebrated KargilVijayDiwas with great enthusiasm and patriotism. The event aimed to honor the brave soldiers who fought valiantly during the KargilWar. The cadets participated in various activities as a tribute to the martyrs. They also participated in speech and Poster making competition about the sacrifices made by our soldiers and to pay tribute to their courage and valor. The event served as a reminder to the cadets and the entire Institute community about the importance of national security and the spirit of patriotism.
Dr. Narbada Prasad Gupta, Principal, JNCT, Dr. B. L. Rai. Dean(Admin), and Lt Anurag Chauksey initiated this mega mission of “Meri Mati Mera Desh” and appreciated everyone for their contribution in this noble cause.

आदरणीय जय नारायण चोकसे सर को चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से सम्मानित किया

आज हमें बहुत गर्व है कि हमारे संस्थापक अध्यक्ष और एलएनसीटी विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर, आदरणीय जय नारायण चोकसे सर को मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (आदरणीय न्यायमूर्ति के जी बालाकृष्णन पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष) और गणमान्य जनों ने गरिमामय समारोह में प्रतिष्ठित “चैंपियंस ऑफ चेंज” अवॉर्ड से सम्मानित किया .आदरणीय चेयरमैन सर ने मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत क्रांति लाई है. उन्होंने एलएनसीटी समूह की स्थापना की, जो आज मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. उन्होंने एलएनसीटी विश्वविद्यालय की स्थापना भी की,आदरणीय चेयरमैन सर के मार्गदर्शन और नेतृत्व में, एलएनसीटी समूह ने मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान की है और उन्हें अपने जीवन में सफल होने में मदद की है.आदरणीय चेयरमैन सर के सम्मान में, हम सभी LNCTians उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं. हम आशा करते हैं कि वे और भी वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेंगे और हजारों छात्रों के जीवन को बदलते रहेंगे.

जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में प्रबंधन, शिक्षकों , विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक बीजारोपण कार्यक्रम में भाग लिया

भारतसरकार के मेरी लाइफ , जन भागीदारी समिती और भास्कर के वृक्षारोपण कार्यक्रम में बैरसिया रोड स्थित जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में प्रबंधन, शिक्षकों , विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर उत्साहपूर्वक बीजारोपण कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर जेएनसीटी की चैयरपर्सन परम आदरणीय श्रीमति पूनम चौकसे जी के द्वारा बीजारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उन्होंने सभी से बीजारोपण, वृक्षारोपण करने के पश्चा इसकी देखभाल कर प्रकृति संरक्षण करने का आह्वान किया
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन पी गुप्ता, डॉ. बी.एल. राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. अरुण पटेल एडमिशन हेड , प्रो.मोहित पंड्या एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.रिशु उपाध्याय उपस्थित थी ।

नवम अंतरराष्ट्रीय योगदिवस पर जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल मे NCC एन सी सी यूनिट द्वारा योगाभ्यास किया गया

नवम अंतरराष्ट्रीय योगदिवस पर जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल मे NCC एन सी सी यूनिट द्वारा योगाभ्यास किया गया, महाविधालय के सभी एन सी सी कैडेट्स ने हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन मे हिस्सा लिया, सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों द्वारा योग अभ्यास किया गया, कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे, एवं प्रो. मेघा श्रीवास्तव ने किया, महाविधालय के प्राचार्य डॉ एन. पी .गुप्ता, डीन डॉ बी.एल.राय, एवं प्रो.अरुण पटेल ने योग अभ्यास कर सभी का मनोबल बढ़ाया. एवं योगाभ्यासहेतु सभी को प्रेरित भी किया.

Technical Training Sessions FICCI ILIA And Local India UA Chapter

Building partnerships between Internet stakeholders, including #government, #industry, #academia, and #civil society is crucial for driving Universal Acceptance initiatives and promoting a Multilingual Internet in India. Enhancing Internet infrastructure to support local scripts, domain names, and email addresses is the need of the hour. Conducting awareness campaigns and technical training sessions is the first step to educate developers, policymakers, and users about the benefits and implementation of Universal Acceptance. It is also equally important to encourage policies that mandate Universal Acceptance compliance, promote local #language content, and supporte research and #development in this area.
At the same time empowering users to create and access content in their preferred languages, fostering an inclusive and diverse Internet ecosystem is a must. To keep the agenda in mind, today “Awareness and capacity building session on Universal Acceptance” was conducted at
Jai Narai College of Technology, Bhopal. The session was delivered by Ms Sarika Gulyani, Director, #FICCI and Chairperson, Local India UA Chapter, Mr. Aman Masjide, UA Ambassador, Mr Nitin Wali, Senior Director. The session was inaugurated by Mrs. Poojashree Chouksey, (Secretary, #JNCT), all the guests and Dr. Narbada Prasad Gupta (Principal, #JNCT). Dr. B. L. Rai (Dean, Admin), Mr. Arun Patel (Admission In-charge), Dr. Rishu Upadhyay (HOD, BS) were present during the session along with all HODs and faculty members, students of BTech and MBA courses. Students had a lot of queries, and they were keen to ask questions to the experts. The program was hosted by Ms. Arshi Soni (Faculty, MBA) and vote of thanks was proposed by Ms. Priya Gupta, Asst Director, FICCI.

Honoring the ideals, teachings and contributions of youth icon Swami Vivekananda on his birth anniversary and “National Youth Day”

युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर उनके आदर्शों, शिक्षा और योगदान को सम्मान देने तथा संजोकर रखने के उद्देश्य से जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी, भोपाल की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (जेएनसीटी) द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2023 को “परीक्षा: परामर्श एवं समाधान ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय महामंत्री आचार्य डॉ. उमाशंकर पचौरी जी ने
युवाओं के व्यक्तित्व का विकास ,चरित्र निर्माण,जीवन में शिक्षकों के महत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की| साथ ही परीक्षा के दौरान महसूस किये जाने वाले डर को दूर रखने जैसी अनेक बातों पर छात्रों से विस्तार पूर्वक चर्चा की | प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता जी ने सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में काम करने के लिए उपयोग करने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर डीन डॉ. बी. एल. राय एडमिशन प्रमुख श्री अरुण पटेल, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र – छात्राऐं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में एंटरप्रेन्योर डवलपमेंट सेल (जेएनसीटी) एवं नेचर क्लब (जेएनसीटी) संयोजन सहकर्ता रहे। समस्त कार्यकम का मार्गदर्शन प्रथम वर्ष समन्वयक डॉ. रिशु उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा प्रसाद गुप्ता जी द्वारा डॉ. उमाशंकर पचौरी जी को धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा भार्गवी चौधरी एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रथम वर्ष के ही छात्र आलोक सिंह द्वारा दिया गया।

View More Photos युवा आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं “राष्ट्रीय युवा दिवस”

JNCT Bhopal organized a seminar on Job opportunities in the media and entertainment business

JNCT Bhopal organized a seminar on Job opportunities in the media and entertainment business
JNCT Bhopal organized a seminar on “Job opportunities in the media and entertainment business” which was conducted by Advanced Cinematics Maya Academy of Advanced Cinematics (MAAC) Maac Bhopal Maac Bhopal MAAC Bhopal, Aptech Limited’s media and entertainment. Mr. Ashish Garg, Mr. Akhilesh Rajput, Ms. Chitrangana Vishwakarma, and Mr. Harshit Nanda from MAAC were the guests. Mr. Ashish Garg, zonal head of MAAC Mumbai, demonstrated the usage of Visual Effects in films and cinemas. He also discussed opportunities in the media and entertainment business for young technocrats.
The event was attended by all B.Tech students from JNCT, Bhopal. Dr. N. P. Gupta, Principal, Prof. B. L. Rai, Dean Admin., Dr. Rishu Upadhyay, Head Basic Science, and Prof. Pankaj Pandey, Head CSE welcomed the guests.
All HoD’s, faculty members, staff, and students were present during the seminar.

Conclave of young entrepreneurs

Conclave of young entrepreneurs

The largest conclave of young entrepreneurs supported by the CII-Yi Bhopal Chapter was held at JNCT Bhopal in collaboration with Kala Kunj Foundation.

Young entrepreneurs educate students about entrepreneurship and startups as part of JNCT CONCLAVE 2022- INNOVATION, INDUSTRY, AND INSTITUTIONS RESILIENCE TOWARDS STARTUP AND ENTREPRENEURS. In the end, participatory panel discussion was conducted, in which students queries were answered by the penalists.

Incubation Partners: KLIC-LNCT & AIIC-LNCTU; Ecosystem Partner: MSME & STARTUP FORUM BHARAT; and Incubation Partners: KLIC-LNCT & AIIC-LNCTU